Thursday, October 30, 2025

अनुनय कान्वेंट स्कूल, सक्ती के विद्यार्थियों ने पुनः अपनी प्रतिभा का परचम जोन स्तरीय विज्ञान मेला-2025 में भी लहराया है।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

यह मेला उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर (छ.ग.) में 29 व 30 अक्टूबर 2025 को “विकसित और आत्मनिर्भर भारत” विषय पर आयोजित किया गया था। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में अपनी सृजनशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान नाटिका में विद्यालय की टीम ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया। और संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य में अपना स्थान बना लिया है, शिक्षिका अपर्णा बोस के निर्देशन में विद्यार्थियों — शिवांश बनर्जी, योगेश देवांगन, यश कंवर, ऋधीमा चंद्रा, लक्षिता यादव, मिनी देवांगन, अब्दुल वाजिद और खुशी निर्मलकर — ने अपने प्रभावशाली अभिनय और संदेशपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों और दर्शकों की सराहना बटोरी। वहीं, विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की यामिनी गबेल ने अपनी टीम पार्टनर गीतांजलि कुर्रे (शासकीय साहेब कबीर कन्या विद्यालय, पोता) के साथ मिलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों ने विज्ञान के जटिल प्रश्नों का त्वरित व सटीक उत्तर देकर अपनी अद्भुत समझ का परिचय दिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया. मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं के हर्षवर्धन सिंह जगत ने “वेस्ट मैनेजमेंट” विषय पर अभिनव मॉडल प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसने पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों की गहरी सोच को प्रदर्शित किया और राज्य के लिए चयनित हुआ. विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों निखिल साहू, मयंक साहू, अविनाश देवांगन, अजय कुमार, उमा पटेल, सीमा पटेल, कुमकुम सोनी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों पर गहन अध्ययन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के निदेशक योगेश कुमार साहू ने बताया कि विद्यार्थियों का यह निरंतर प्रदर्शन विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रयोगात्मक अधिगम और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को दर्शाता है और सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “हमारे विद्यार्थी केवल एक नहीं, बल्कि विज्ञान की विभिन्न विधाओं में अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी द्विवेदी, राकेश अग्रवाल, जिला विज्ञान नोडल अधिकारी छबिलाल राठौर,एवं जिला के अन्य प्रतिष्ठित व्याख्याता शिक्षक गण रेवती रमन साहू, कमलादपी गवेल, सुरेश जयसवाल, शैल पांडे और अनुनय कान्वेंट की प्राचार्य किरण श्रीवास सहित समस्त विद्यालय परिवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को जोन स्तर पर प्राप्त इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त की कि वे आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले और विद्यालय का नाम और अधिक ऊँचा करेंगे।

Latest News

लखनऊ की इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला को ISRO के राष्ट्रीय आउटरीच नेटवर्क में शामिल किया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत संचालित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला, लखनऊ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान...

More Articles Like This