तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी, बाल-बाल बचे कार चालक

Must Read

तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलटी, बाल-बाल बचे कार चालक

कोरबा। शहर की मुख्य सडक़ ही नहीं भीतरी मार्गों में भी तेज रफ्तार से वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। 2 दिन पूर्व कोरबा दर्री मार्ग पर पुल में हुए हादसे में शहर के 3 युवाओं की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी हादसों का क्रम थमा नहीं है। शहर के ट्रांसपोर्टनगर के रिहायशी क्षेत्र में डीके हॉस्पिटल के पास एचडीएचसी लाइफ के दफ्तर के सामने घटित हुई, जहां देर रात कार सीजी-12-बीजे-9929 में कोहडिय़ा निवासी युवक घूम रहे थे। कार तेजरफ्तार होने के कारण बेकाबू होकर सडक़ के किनारे पलट गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास अन्य चार पहिया वाहन खड़े होने के अलावा दीवार था यदि उक्त कार उसमें टकराई तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This