Sunday, October 19, 2025

सक्ति में गूंजा ढाक और धूप की महक,,, 66वें दुर्गा पूजा महोत्सव में दमक उठा धूनूची डांस”,महिला कलाकारों ने परंपरा को किया जीवंत, रेलकर्मियों से शुरू हुई पूजा बनी नगर की सांस्कृतिक पहचान”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती –रेलवे स्टेशन सक्ती स्थित श्री श्री दुर्गा एवं काली पूजा समिति के तत्वावधान में, बंग बंधु बांग्ला महिला समिति द्वारा 66वें दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बंगाली संस्कृति की पहचान धूनूची (धूप) डांस की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान धूप डांस और ढाक की थाप को पूजा का अभिन्न हिस्सा माना जाता है। इसी परंपरा को जीवंत करते हुए शक्ति नगर में महिला कलाकारों — श्रीमती जया भट्टाचार्य, अदिति बनर्जी, मंजू नाथ, मोनालिसा भौमिक, मल्लिका कविराज और लक्ष्मी भौमिक — ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
समिति ने जानकारी दी कि सक्ती में यह दुर्गा पूजा उत्सव बंगाल से दूर बसे रेलकर्मियों ने दशकों पहले आरंभ किया था, जो अब नगर की सांस्कृतिक धरोहर बन चुका है। आज नई पीढ़ी की महिलाओं ने इस परंपरा को और सशक्त रूप में पुनर्जीवित किया है। कार्यक्रम की सफलता में विनय सिन्हा, देवाशीष बनर्जी, शाक्षी गोपाल कविराज, गौतम भौमिक, संजय नाथ, अजीत दास, सपन विश्वास, प्रीतम मुखर्जी, सुभाष दत्ता व अजित दास सहित बंगाली समाज के प्रबुद्ध जनों का विशेष सहयोग रहा ।समिति ने सभी सहयोगियों और नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी उत्साह से बंगाली संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This