Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर/छत्तीसगढ़ कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ शासन के विभाग द्वारा दस लाख का एक टीवी , बत्तीस हज़ार का एक जग और साढ़े तेरह सौ की हवाई चप्पल खरीदने का बिल वायरल हो रहा था! वायरल बिल में कितनी सच्चाई है यह तो जांच होने पर ही लोगों के सामने आ सकती है?
क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए क्रेडा वेंडर रायपुर ईकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के पदाधिकारियों से उसकी शिकायत किया गया है!
वेंडरों का आरोप है की क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी अपने निज सहायक वैभव दूबे के माध्यम से सभी वेंडरों को उनके द्वारा किये जा रहे कामों पर 3% कमीशन देने का दबाव बनाया जा रहा है और नहीं देने के स्थिति में कामों की जांच कराकर फर्जी रिपोर्ट बनाकर उन्हें ब्लैक लिस्टेड करनी की धमकी दिया जा रहा है जिससे वे भयभीत हैं!
वेंडरों की शिकायत पर क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव अरविन्द कुमार खोब्रागड़े ने सचिव (भारसाधक) ऊर्जा विभाग को जांच करने के लिए पत्र जारी किया गया है।अब देखने वाली बात है की भाजपा की डबल इंजन और सुशासन की सरकार में क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी द्वारा वेंडरों से कामों पर 3% कमीशन मागने के गंभीर आरोप की निष्पक्ष जाँच होगी या दूसरे शिकायतों की तरह जांच के नाम पर फाईल दबी रहेगी? पूर्व में भी भूपेन्द्र सवन्नी पर हाऊसिंग बोर्ड के कार्यकाल के दौरान हाऊसिंग बोर्ड भविष्य निधि के 132 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का उन पर गंभीर आरोप है जिसकी शिकायत भी हुई लेकिन जांच के नाम पर आज तक फाईल दबी है?