दो लाख का मोबाइल और टेबलेट ट्रेन में भूल गया था दुकानदार, RPF जवानो ने लौटाया, दुकानदार ने कहा ‘मुझे यकीन नहीं था कि मिल पाएगा’

Must Read

The shopkeeper had forgotten the two lakh mobile and tablet in the train, the RPF jawans returned it, the shopkeeper said ‘I was not sure that it would be found’

छत्तीसगढ़ के कोरबा में आरपीएफ जवानों ने दो लाख रुपये के मोबाइल और टैबलेट दुकानदार को लौटा दिए। दुकानदार लोकल ट्रेन में इन्हें भूलकर चला गया था। दुकानदार रायपुर से सामान लेकर कोरबा आ रहा था। आरपीएफ ने बिल देखकर उसे बुलाया और फिर सारा सामान सौंप दिया। अपना सामान पाकर दुकानदार ने जवानों का धन्यवाद दिया। कहा कि उसे यकीन नहीं था कि अब सामान मिल पाएगा।

आरपीएफ प्रभारी आरबी यादव ने बताया कि, ट्रेन आने के बाद पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती है। इस दौरान निहारिका इलाके में संचालित एक मोबाइल शॉप का संचालक हड़बड़ी में मोबाइल और टैबलेट भूलकर चला गया था। बिल और रसीद में नाम, नंबर देखकर उसे कॉल कर बुलाया गया। इसमें 10 महंगे मोबाइल और दो टेबलेट थे, जिसे वापस किया गया। रसीद के हिसाब से दो लाख का सामान बताया जा रहा है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This