Thursday, January 22, 2026

मोदी-पुतिन की कार में सीक्रेट टॉक से उठ गया पर्दा, ट्रंप से क्या है इसका कनेक्शन?

Must Read

 नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुलासा किया है कि उन्होंने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी शानदार रूसी औरस लिमो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई अपनी बातचीत का जिक्र किया था।

यह मुलाकात कोई साधारण गपशप नहीं थी, बल्कि दो बड़े नेताओं के बीच गहरी और गोपनीय चर्चा का हिस्सा थी। पुतिन ने कहा, “यह कोई राज नहीं है, मैंने उन्हें (मोदी) अलास्का में हुई बातचीत के बारे में बताया था।”

31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में हुए एससीओ शिखर सम्मेलन में 20 से ज़्यादा विश्व नेता और दस अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल थे। इस मौके पर पुतिन और मोदी की मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा, खासकर जब दोनों ने पुतिन की बख्तरबंद औरस लिमो में करीब एक घंटे तक बातचीत की।

क्यों खास थी यह मुलाकात?

राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी का इंतजार करीब 10 मिनट तक किया, फिर दोनों नेता लिमो में सवार हुए। मुलाकात के लिए जगह तक पहुंचने में 15 मिनट लगे, लेकिन दोनों ने गाड़ी में ही 45 मिनट और बिताए, क्योंकि उनकी बातचीत इतनी अहम थी कि उसे बीच में रोकना उन्हें मुनासिब नहीं लगा।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया, “दोनों नेता गाड़ी में इतने सहज थे कि उन्होंने बातचीत को होटल पहुंचने के बाद भी जारी रखा गया।”

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This