Wednesday, September 17, 2025

रोजगार की तलाश खत्म, कल आयोजित होगा प्लेसमेंट कैम्प

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बलौदाबाजार। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा एक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प 12 सितम्बर 2025 को लाईवलीहुड कॉलेज, सकरी में आयोजित किया जाएगा।

छात्रों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सख्त, हथियारों पर कसा शिकंजा

प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से लेकर अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियाँ भाग लेंगी और पात्र युवाओं का चयन रोजगार हेतु करेंगी।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस कैम्प में शामिल होने के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक व स्नातकोत्तर योग्यताधारी युवा आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को उनके योग्यता व अनुभव के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

रोजगार कार्यालय ने जिले के सभी इच्छुक और योग्य युवाओं से अपील की है कि वे अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ समय पर कैम्प स्थल पर पहुँचें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

Latest News

सचिन पायलट के काफिले से पहले रतनपुर रोड पर पेड़ गिरा, मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने अपने सियासी अभियान को धार देते हुए "वोट...

More Articles Like This