महाकाल भूतेश्वर महाराज की शाही सवारी नगर भ्रमण हेतु निकाली जाएगी

Must Read

महाकाल भूतेश्वर महाराज की शाही सवारी नगर भ्रमण हेतु निकाली जाएगी 

जगदलपुर लक्ष्मण मंदिर परिसर में स्थित महाकाल भूतेश्वर महादेव के मंदिर से 14 अगस्त समय सुबह 11:00 बजे महाकाल भूतेश्वर महाराज की शाही सवारी नगर भ्रमण हेतु निकाली जाएगी इसी नगर भ्रमण में शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सभी भक्त जनों को दर्शन देकर वापस संध्या लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आएगी वापस मंदिर परिसर में संध्या महा आरती एवं महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा पूरे आयोजन की जानकारी देते हुए भूतेश्वर महाकाल सेवा समिति के सदस्य अनिल सामंत सरिता यादव एवं गीता शुक्ला पंडित किशोर तिवारी ने बताया कि पूरे इस शाही यात्रा का मार्ग निर्धारित किया गया है इस शाही भगवान महादेव के यात्रा में जगह-जगह चौक चौराहों में समाज एवं संस्थाओं द्वारा स्वागत एवं पुष्प वर्षा भगवान महादेव किया जाएगा भगवान भूतेश्वर महाकाल जी के शाही सवारी नगर भ्रमण की तैयारी विगत 2 महीने से सेवा समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है इस वर्ष भूतेश्वर महाकाल की सवारी में पुरुषों के लिए धोती मात्र शक्तियों के लिए साड़ी एवं -युवतियों के लिए सलवार कमीज़ परिधान रखा गया है इस पूरे आयोजन में समस्त नगर के सनातनी जनों का भागीदारी हो सभी भगवान के शाही नगर भ्रमण के कार्यक्रम में सहभागी बने भगवान भोलेनाथ सभी पर अपना आशीर्वाद कृपा बनाए इसी उद्देश्य से यह यात्रा शहर भ्रमण हेतु निकाली जा रही है समिति के सदस्यों ने यह जानकारी दी है कि भगवान भूतेश्वर महादेव जी दो स्वयंभू मंदिर में स्थापित हैं एवं इस मंदिर की अपनी पौराणिक मान्यताएं है मंदिर इंद्रावती के तट के किनारे स्थित है एवं इसके सामने भगवान नारायण स्वयं लक्ष्मी नारायण मंदिर विराजते हैं एवं इंद्रावती नदी जो मंदिर के नजदीक आकर उतरी नारायणी हो जाती है इसका भी शास्त्रों में उल्लेख मिलता है पूरे सावन मास में प्रतिदिन भूतेश्वर महाकाल का श्रृंगार किया जाता है जो अलग-अलग रूपों का होता है उज्जैन महाकाल के सिंगार के तर्ज पर प्रत्येक दिन पूरे सावन मास में इसी तरह का सिंगार भगवान भूतेश्वर का किया जाता है जिसका दर्शन का लाभ दर्शनार्थी मंदिर पहुंचने वाले जन्म लेते हैं उज्जैन में महाकाल की जो शाही सवारी निकलती है उसी के अनुरूप जगदलपुर में भी भूतेश्वर महाकाल की शाही सवारी का भ्रमण नगर में निकाला जाएगा जो पूरी तरह जो पूरी तरह भक्ति में वातावरण में होगा समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने की भी अपील सभी सनातनी से की.

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This