मुरुम मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया जा रहा मार्ग, जबकि चौड़ी और पक्की सड़क बनाने की है मांग…

Must Read

मुरुम मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया जा रहा मार्ग, जबकि चौड़ी और पक्की सड़क बनाने की है मांग…

कोरबा :- कोरबा जिला के वनांचल क्षेत्रों के गाँव – गाँव तक मुख्य मार्ग से गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से पक्की सड़क का निर्माण हो गया है लेकिन कोरबा जिला के कुदमुरा से श्यांग मार्ग को बनाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से मांग की जा रही है जबकि यहाँ से निर्वाचित विधायक राज्य के सत्ता में कैबिनेट मंत्री भी रहे लेकिन इस सड़क का कायाकल्प नहीं करा सके! यह सड़क कोरबा जिला मुख्यालय के साथ साथ सीमावर्ती जिला रायगढ़ और सरगुजा जिला को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग है!

पिछले कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने स्थानीय लोगों की मांग पर इस सड़क को बनाने की घोषणा की थी लेकिन अब राज्य में भाजपा की सरकार बन गई है और इस क्षेत्र के विधायक कांग्रेस पार्टी के फूल सिंह राठिया हैं, क्या इस बार यह सड़क बन पायेगी बड़ा सवाल है जिम्मेदार लोगों से ?

समाजसेवी एवं स्थानीय लोगों की रंग लाई उनका प्रयास…

कुदमुरा से श्यांग मार्ग में तो चिर्रा ग्राम तक तो सड़क ठीक ठाक है लेकिन चिर्रा से श्यांग तक नाम मात्र का ही सड़क है लोग इस मार्ग में अपनी जान जोखिम में डाल कर आवागमन करते हैं लगता है पीडब्ल्यूडी जब से यह सड़क बनाया है तब से इस सड़क का मरम्मत कार्य करवाना भूल सा गया है, क्षेत्र के समाजसेवी अब्दुल्ला खान एवं स्थानीय लोगों की मांग पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा चिर्रा से श्यांग तक मुरुम मिट्टी डाल कर चलने लायक बनाया जा जिससे राहगीरों को आवागमन करने में कुछ राहत मिल रही है!

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This