नविन जिला सक्ति अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार मे भाजपा के बागी प्रत्याशी सीताराम प्रसाद श्याम बने नगर उपाध्यक्ष जिन्होंने 8 मत प्राप्त कर विजयी सिरमौर बने वही भाजपा प्रत्याशी को 5 मत प्राप्त हुए जबकी कोंग्रेस प्रत्याशी को मात्र 3 मत से ही संतुष्ट होना पड़ा, जबकी कोंग्रेस के पास 6 पार्षद थे और भाजपा के पास 7 पार्षद थे इन सबके बौजूद भाजपा के बागी प्रत्याशी सीता राम प्रसाद श्याम ने 8 मत प्राप्त कर नगर पंचायत अड़भार के उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुए इन सब परिणामों का सारा श्रेय भाजपा के बागी अध्यक्ष पद प्रत्याशी भूत पूर्व दो पंच वर्षीय से नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष रहे कार्तिक राम रात्रे को जाता है जो स्वयं नगर पंचायत अड़भार अध्यक्ष पद से भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़े और चुनाव हार गये, यहा से कोंग्रस के प्रत्याशी विजयी हुआ मगर कर्तिक राम रात्रे अध्यक्ष पद हारने के बाद भी भाजपा का ही उपाध्यक्ष बनवाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने भाजपा पार्षद सीता श्याम की दावेदारी पर साथ देना प्रारंभ किया,परंतु भाजपा द्वारा प्रत्याशी न बनाए जाने पर नगर वासियों और पार्षद के आग्रह पर भाजपा के बागी प्रत्याशी सीता राम प्रसाद श्याम को जीत हासिल कराने में कार्तिक raatre ने यह भूमिका अदा की। यहा बताना लाजमी होगा कि जिला भाजपा अध्यक्ष तुकेश्वर गवेल सक्ति कि आदूरदर्शिता का परिणाम है कि भाजपा को अड़भार नगर पंचायत मे अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ा यह स्थिति अड़भार सहित जिला मुख्यालय सक्ति नगर पालिका का भी यही हाल रहा है जो किसी से छिपी नही है जिससे भाजपा सकती में लगातार कमजोर होती जा रही है ऐसी जन चर्चाएं भी है