Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को आबकारी विभाग की कार्रवाई उस समय हंगामे में बदल गई जब कच्ची शराब की शिकायत पर दबिश देने गई टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि गांव में कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। शिकायत के आधार पर महिला आबकारी अधिकारी सहित टीम गांव पहुंची और एक व्यक्ति को पकड़कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया।
इसी दौरान गांव की कुछ महिलाओं ने विरोध किया और आबकारी टीम से उलझ गईं। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और महिलाओं ने टीम पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच खींचतान चलती रही।
घटना के बाद आबकारी विभाग ने इसकी शिकायत उरगा पुलिस से कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।