राष्ट्र के 77 वे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जय हिंद विद्यालय में हर्षो उल्लास के साथ हुआ संपन्न

Must Read

राष्ट्र के 77 वे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जय हिंद विद्यालय में हर्षो उल्लास के साथ हुआ संपन्न

आजादी का 77 बार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में मनाया गया राष्ट्रीय पर्व के जश्न में जय हिंद विद्यालय नागपुर मैं भी संपन्न हुआ इस दौरान प्रभात फेरी ध्वजारोहण के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन संपन्न हुआ l कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा झांकी निकाली गई जिसमें भारत माता के पोशाक के साथ-साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू सहित देश के प्रति अपनी बलिदान और सहभागीता निभाने वाले नेताओं को याद किया गया उनके जीवन में किए गए अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को महापुरुषों के बताए गए मार्गों में चलने के लिए प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम का सत्यापन प्रमुख अतिथि मा . ओंकार मंजीकर सर , ( सत्यापक / महकक्ष ) , मा.संकेत गावडे ( फिल्म डायरेक्टर ) , मा.निवेश ( फिल्म अभिनेता ) , मा.कल्पना गोस्वामी ( समाज कार्यकर्ता ) , मा.दत्ताभाऊ शिर्के ( सामाजिक कार्यकरता ) , मा.ममता ताई कराडे मॅडम ( संख्या कोषाध्यक्ष ) विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन शाला के मुख्याध्यापक मा.अनिता मेण्याम , मा.विद्या आरेकर , मा.आकांक्षा मिता एवं सभी अध्यापक / अध्यापिकामा ने मिलकर किया । कार्यक्रम का सुगसंचालन मा.प्रिति गोयनका, मा.स्नेहल गजानन कोंगरे सर इन्होंने किया सुपतकर बावने सर इन्होने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन  गजानन कोंगरे सर ने किया।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This