बाकू। अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने पुष्टि की है कि कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान रूस के हमले के कारण ही क्षतिग्रस्त हुआ था। अज़रबैजान के राज्य टेलीविजन के हवाले से इसकी जानकारी दी। अलीयेव ने कहा कि उन्हें खेद है कि रूस में कुछ लोगों ने दुर्घटना के कारणों के बारे में झूठी कहानियां फैलाकर अज़रबैजान एयरलाइंस के क्रैश होने के बारे में सच्चाई को दबाने की कोशिश की।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को बाकू से रूस जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाखस्तान के अकताउ के पास क्रैश हो गया था। हादसा बेहद भीषण था, जिसके भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। धरती पर टकराने से पहले प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया था। दुखद हादसे में कुल 38 लोगों की जान चली गई थी।
इससे पहले शनिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अज़रबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव से प्लेन दुर्घटना के लिए माफी मांगी थी। हालांकि तब उन्होंने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली थी। पुतिन ने रूस के लिए इसे एक दुखद घटना कहा था, जिसमें अजरबैजान एयरलाइंस का विमान यूक्रेनी ड्रोन के खिलाफ रूसी हवाई रक्षा द्वारा गोलीबारी के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।