संतो की पदयात्रा आज पहुंचेगी रजगामार

Must Read

संतो की पदयात्रा आज पहुंचेगी रजगामार

अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ द्वारा हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पद यात्रा प्रदेश के चारो दिशाओं से हिंदू स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज चार पवित्र स्थानों से पद यात्रा पर निकल कर आज रजगामार ग्राम में पहुंचेगी,जिसकी रूपरेखा समिति के द्वारा तय किया गया है।जगह जगह संतो के स्वागत के लिए समाज के नागरिक जन उपस्थित रहेंगे,यह पदयात्रा जशपुर से निकल कर आएगी जिसको मां चंद्रहासिनी संत पद यात्रा नाम दिया गया है।संतो की यह यात्रा छुईढोढ़ा ओमपुर से प्रारंभ होकर पूरे रजगामार नगर का भ्रमण कर ओमपुर कालोनी होते हुए बालको के लिए प्रस्थान करेगी। संतो की इस पदयात्रा का उद्देश्य बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव, जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण, गौ तस्करी, लव जिहाद एवं धार्मिक सांस्कृतिक आक्रमण आदि समस्याओं के समाधान के जागरण हेतु पूरे प्रदेश में पदयात्रा कर मुद्दे उठाएगी।इस यात्रा में प्रदेश भर के साधु संत महंत, ऋषि मुनि शामिल रहेंगे जो हिंदू राष्ट्र के संकल्प हेतु संत पद यात्रा कर रहे हैं। यात्रा 19 मार्च को रायपुर में विराट धर्मसभा के रूप में समाप्त होगी।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This