Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। चलती ट्रेन में चढ़ने की लापरवाही किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन जब सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा जैसे गुण किसी सुरक्षाकर्मी में हों, तो बड़ा हादसा भी टल सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण सामने आया है राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निरीक्षक समीर खलखो ने अपनी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक यात्री की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की।
यह घटना उस वक्त घटी जब गाड़ी संख्या 07005 (चेरला पल्ली – रक्सौल एक्सप्रेस) स्टेशन से रवाना हो रही थी।राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:05 बजे ट्रेन के आगमन के बाद, निर्धारित ठहराव के पश्चात 11:09 बजे वह स्टेशन से प्रस्थान कर रही थी। उसी समय एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में असंतुलित होकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया। यह दृश्य किसी भी गंभीर हादसे में तब्दील हो सकता था,
लेकिन मौके पर ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक समीर खलखो ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए दौड़कर यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।इस प्रयास में उनके साथ सहायक उप निरीक्षक आर. एस. बागड़ेरिया भी उपस्थित थे। घटना के बाद सुरक्षित यात्री ने आरपीएफ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके साहसिक कार्य की सराहना की।