Getting your Trinity Audio player ready...
|
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 65 के भैरवताल में सीसी रोड निर्माण में भारी एनीमिताता का आरोप स्थानीय नागरिकों ने लगाया था और जिसकी शिकायत मंत्री एवं क्षेत्र पार्षद से शिकायत करने कि बात की गई थी,जिसकी सूचना पर इसकी खबर प्रशासन से की गई तो ठेकेदार द्वारा पूना रोड का निर्माण कराया जा रहा है संवाददाता के द्वारा चलाई गई खबर का असर एक महा पूर्व भैरवताल सोनार दुकान से लेकर राठौर गुरुजी तक बनी रोड के विषय में यह खबर चलाई गई जिस पर रोड की गुणवत्ताओं पर जनता ने सवाल उठाया गया था कि जो सीसी रोड बनाई गई है वह पूरी तरीके से घटिया हिन पुण तरीके से बनाई गई है जो 2 महीने के भीतर में क्षतिग्रस्त हो गई और इस पर ठेकेदार रामेश्वर प्रसाद वैष्णो वा निगम के साइड इंचार्ज प्रमोद जगत की मिली भगत कर घटिया निर्माण किया गया था जिस पर लापरवाही पूर्वक सीसी रोड को सही तरीके से रोड को नहीं बनाते हुए रोड पर झोलझाल किया गया था जिस पर जनता के आक्रोश जताते हुए प्रशासन से शिकायत की बात कही थी खबरों के प्रकाशन के बाद ठेकेदार की नींद खुली और पूना इस 200 मीटर के रोड निर्माण पुनः किया जा रहा है जिस पर जनता ने बेहतर निर्माण किए जाने की बात की है.