मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई,IMD ने फिर जारी किया चेतावनी

Must Read

मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई,IMD ने फिर जारी किया चेतावनी

नई दिल्लीः सावन की शुरुआत के साथ ही बादल जमकर बरस रहे हैं। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर है। कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन अभी कई राज्यों में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतवानी के एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मौसम विभाग ने जिन राज्यों में बुधवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है उनमें उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This