Thursday, November 20, 2025

कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मेडिकल कॉलेज के स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर 20 नवंबर 2025/ कमिश्नर एवं पदेन अध्यक्ष स्वशासी समिति स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में स्वशासी प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा किया गया, साथ ही गत स्वशासी समिति की बैठक में हुई निर्णयों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा किया गया और किलकारी योजनांतर्गत मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अतिशीघ्र झूला घर प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय योजनांतर्गत शुरू किए गए प्रोजेक्ट नेशनल इमरजेंसी लाईव स्पोर्ट के तहत बस्तर अंचल के सभी चिकित्सालयों के डॉक्टरों एवं अन्य स्टॉफ को प्राइमरी लाईव सपोर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे आपदा प्रबंधन के दौरान लाईव सपोर्ट देने में मदद मिलेगी। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिकों की त्वरित मदद हेतु आयुष्मान वय वंदन योजनांतर्गत 70 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 24 घण्टे के भीतर आयुष्मान वय वंदन कार्ड प्रदाय किया जा रहा है।
बैठक के दौरान कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने पर बल देते हुए कहा कि बस्तर अंचल के जनता की चिकित्सा जरूरतों को ध्यान रखकर उन्हें संवेदनशीलता के साथ उपचार सुविधाएं प्रदान करें। उन्होंने वर्तमान में मोतियाबिंद पीड़ितों के ऑपरेशन के लिए उपयुक्त समय को मद्देनजर रखते हुए सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर एवं कोंडागांव जिले के चिन्हित मरीजों का ऑपरेशन करने पर बल दिया और सर्वप्रथम दो आंखों में मोतियाबिंद पीड़ितों को प्राथमिकता देने कहा। कमिश्नर ने बायोमेडिकल वेस्ट को छोड़कर अन्य ठोस अपशिष्ट के निपटान हेतु नगर पालिक निगम के सहयोग से आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस एस ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में संस्थागत प्रसव सुविधा से लाभान्वित शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। वहीं फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए उपलब्ध करवाए गए वैकल्पिक भवन का आवश्यक मरम्मत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के माध्यम से करवाने कहा। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुरूप पीड़ितों को लाभान्वित किए जाने पर बल दिया। बैठक में नई ट्रांजिट हॉस्टल में शीघ्र बिजली की व्यवस्था करने, कॉलेज कांफ्रेंस हॉल एवं सेमिनार हॉल का नवीनीकरण, तोकापाल एवं मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित छात्रावास भवनों का आवश्यक मरम्मत करने, ई-ऑफिस के संचालन हेतु हाई स्पीड लीज लाईन कनेक्शन लेने, जेम पोर्टल से डायलिसिस मशीन एवं प्रोब क्रय करने सहित मेडिकल कॉलेज परिसर के गेस्ट हाउस में कैंटीन संचालन के लिए टेंडर जारी करने का अनुमोदन किया गया। बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम श्री प्रवीण वर्मा, अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज एवं सदस्य सचिव डॉ. प्रदीप बेक सहित स्वशासी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Latest News

Bihar Cabinet : JDU ने पुराने मंत्रियों पर भरोसा, BJP ने नए चेहरों को मौका

Bihar Cabinet : पटना, 20 नवंबर 2025: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो...

More Articles Like This