श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद के मुख्य पक्षकार को मिली धमकी

Must Read

The main party in the Shri Krishna Janmabhoomi dispute received a threat

कौशांबी। श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय को फोन पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि आशुतोष पांडे मामले की पैरवी के लिए मथुरा से प्रयागराज जा रहे थे और रास्ते में रात 12 बजकर 10 मिनट पर उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सऐप कॉल आया।

उसने बताया कि फोन पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई और देश के प्रधानमंत्री तथा हिंदू देवी देवताओं के लिए अपशब्द भी कहे। इसके बाद आशुतोष पांडेय ने कौशांबी जिले के सैनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट, मथुरा के अध्यक्ष भी हैं।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This