13 जनवरी को होगी सबसे लंबे रिवर क्रूज की शुरूआत, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

Must Read

13 जनवरी को होगी सबसे लंबे रिवर क्रूज की शुरूआत, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे जिसे दुनिया के सबसे लंबे बिल के रूप में चिह्नित किया गया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक, बांग्लादेश के माध्यम से दुनिया के सबसे लंबे बिल के रूप में हरी झंडी दिखाई जाएगी। लग्जरी क्रूज भारत में गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर सहित 27 नदी प्रणालियों के लगभग 4,000 किमी को कवर करेगा।

पीएम ने कहा कि क्रूज 13 जनवरी को अपनी पहली यात्रा शुरू करेगा। क्रूज 50 प्रमुख पर्यटक स्थलों को कवर करेगा जिसमें कुछ विरासत स्थल, वाराणसी में प्रसिद्ध गंगा आरती और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और सुंदरबन डेल्टा जैसे अभयारण्य शामिल हैं। क्रूज बांग्लादेश में 1,100 किमी की यात्रा करेगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This