बाजे-गाजे के साथ मृत गाय की निकाली अंतिम यात्रा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई, देखें VIDEO

Must Read

कवर्धा. छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी कवर्धा में गौ माता के अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल आज सुबह गौ पालक राजू पाण्डेय के यहां लंबे समय से अस्वस्थ एक गाय का निधन हो गया. परिवार वाले और मोहल्लेवासियों ने बाजे-गाजे के साथ मृत गाय की अंतिम यात्रा निकाली और विधि विधान से अंतिम संस्कार भी किया.

गाय की अंतिम यात्रा में न केवल गौ पालक राजू पाण्डेय का परिवार शामिल हुआ बल्कि पूरे मोहल्लेवासी भी शामिल हुए. मोहल्लेवासियों ने नम आंखों से गौ माता को विदाई दी. इस दौरान गाय के प्रति लोगों का प्रेम और सम्मान इस कदर देखने को मिला कि कइयों की आंखें नम हो गई.

https://x.com/lalluram_news/status/1843218777116463352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1843218777116463352%7Ctwgr%5Eddc4c16a92a46145b228c16493bbe696cfd5241f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fchhattisgarh-the-last-journey-of-the-dead-cow-took-place-with-musical-instruments-people-bid-farewell-with-tearful-eyes-see-video%2F

Latest News

*छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग ने लागू की सेंट्रलाइज्ड नीति, प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी पर लगेगी लगाम*

रायपुर - छत्तीसगढ़ में पहली बार उच्च शिक्षा विभाग ने प्राइवेट कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के लिए सेंट्रलाइज्ड नीति लागू...

More Articles Like This