Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीजापुर, 25 जुलाई 2025 – नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षाबल केवल बंदूक चलाने वाले सिपाही नहीं, बल्कि मानवता की मिसाल भी बनते जा रहे हैं। बीजापुर और तेलंगाना के बॉर्डर पर बसे कर्रेगुट्टा के पटेल पारा से ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है।
अचानक बीमार हुआ ग्रामीण, जवानों ने बढ़ाया मदद का हाथ
जानकारी के अनुसार, पटेल पारा गांव में रहने वाले एक ग्रामीण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसकी हालत गंभीर होती देख परिजन और गांववाले घबरा गए। गांव के लोग किसी तरह मदद की उम्मीद में पास के सुरक्षा बल कैंप से संपर्क करने पहुंचे।
कठिन रास्तों से ट्रैक्टर में लाया गया मरीज
सूचना मिलते ही जवानों ने बिना समय गंवाए तत्काल मदद पहुंचाई। बीमार ग्रामीण को पहले चारपहिया वाहन में बैठाया गया, फिर कठिन और पहाड़ी रास्तों को पार करते हुए ट्रैक्टर की मदद से उसे कैंप तक लाया गया।
समय पर इलाज से बची जान
कैंप में पहुंचने के बाद जवानों ने समय पर प्राथमिक इलाज की व्यवस्था की, जिससे ग्रामीण की जान बच गई। अब उसकी हालत पूरी तरह सुरक्षित और स्थिर बताई जा रही है।