सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का किया ऐलान

Must Read

सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का किया ऐलान

गोवाः देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गोवा में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जोरदार बारिश के चलते यहां की सभी सड़कें ओवरफ्लो हो गई हैं और हर जगह पानी भर गया है। इसी बीच अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

सीएम सावंत ने रविवार को शिक्षा निदेशालय को एक परिपत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने सोमवार को प्राइमरी स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया है। सीएम सावंत ने एक दिन के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। परिपत्र में कहा गया है, “भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गोवा की सभी सड़कों पर भारी जलजमाव है। इस वजह से सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया जाता है। हालांकि, इस परिपत्र के जरिए सरकारी छुट्टी का एलान नहीं किया जा रहा है। सरकारी कार्यालय और बाकी सब हमेशा की तरह खुलेंगे।”

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This