Monday, September 1, 2025

सरकार ने चीन से आने वाले कुछ सस्ते सामानों पर प्रतिबंध लगाया, जानें पूरा मामला

सरकार ने कहा कि अगर कब्जे की कीमत 280 रुपये प्रति किलो से कम है, तो उसके आयात पर प्रतिबंध लागू होंगे।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सरकार ने सोमवार को चीन जैसे देशों से सस्ते आयात को रोकने के लिए कब्जा और रोलर चेन जैसे कुछ हार्डवेयर सामानों के इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है। कब्जा वह हार्डवेयर पार्ट है जो दरवाजे के पल्ले को फ्रेम से जोड़ने में इस्तेमाल होता है, जबकि रोलर चेन साइकिल, मोटरसाइकिल और प्रिंटिंग प्रेस जैसी मशीनों में काम आता है। अब कब्जे के 280 रुपये प्रति किलो से कम कीमत वाले आयात और रोलर चेन के 235 रुपये प्रति किलो से कम मूल्य वाले आयात पर रोक लगाई गई है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की अधिसूचना के अनुसार, इन कीमतों से कम दाम वाले सामान के आयात पर प्रतिबंध रहेगा और ऐसे मामलों में आयातकों को DGFT से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। भारत में कब्जे का मुख्यत: चीन, इटली और जर्मनी से और रोलर चेन का चीन, जर्मनी और जापान से आयात होता है।

यह प्रतिबंध समय-समय पर संशोधित विदेश व्यापार नीति (FTP) 2023 और विदेशी व्यापार अधिनियम, 1992 की शक्तियों के तहत लागू किया गया है। इस अधिसूचना को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री की मंजूरी के बाद जारी किया गया है, जो अब तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Latest News

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव, व्यापारियों को मिली राहत

नई दिल्ली। 1 सितंबर 2025 से तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव किया है। कंपनियों...

More Articles Like This