अंगदान करने वालों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ होनी चाहिए….

Must Read

अंगदान करने वालों की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ होनी चाहिए….

कोरबा – अंगदान करने वालों की अंत्येष्टि को लेकर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिला अध्यक्ष ने अपने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि ऐसे व्यक्ति जो अपना अंगदान करने की घोषणा करते हैं उनकी अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने की मांग की है।

महतो का कहना है कि अंगदान से अनेक बीमारियों के मरीजों को बचाने अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार करने की जरूरत है। प्रचार – प्रसार के अभाव में लोग चाह कर भी आगे नहीं आ पाते हैं। देश का तमिलनाडु राज्य अंगदान के मामले में सबसे आगे है, जबकि छत्तीसगढ़ इस मामले में पीछे है क्योंकि यहां प्रचार – प्रसार की कमी है।

इस काम में अनेक समाजसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए। ऐसी पहल अगर राज्य सरकार की ओर से की जाती है तो अंगदान करने लोग स्वतः ही आगे आने लगेंगे और बड़ी संख्या में बीमारियों से ग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सकती है।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This