Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर।’ अमित शाह की डेडलाइन के बाद फोर्स नक्सलियों को उनके गढ़ में ही घेरकर मार रही है। सालभर के अंदर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के टॉप नक्सली लीडर्स बस्तर में फोर्स की गोलियों का शिकार हो चुके हैं।
बस्तर समेत छत्तीसगढ़ में अब तक CCM, SCM, DKSZC कैडर के नक्सली मारे जा चुके हैं। इन पर 25 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का इनाम घोषित था। जॉइंट ऑपरेशन के साथ घेरने की नई रणनीति जिलों के साथ ही अब 2 राज्यों के बॉर्डर पर भी अपनाई जा रही है।
- 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले के जंगल में मुठभेड़ हुई। यहां 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 14 के शव बरामद किए गए। ये इलाका छत्तीसगढ़ और ओडिशा का बॉर्डर है।
- 16 जनवरी को दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन 3 जिलों की फोर्स ने पुजारी कांकेर इलाके में 18 नक्सलियों को घेरकर मारा। 3 जिलों के साथ ये इलाका तेलंगाना बॉर्डर से भी लगा हुआ है।
- इसी तरह 4 अक्टूबर को सबसे बड़ा एनकाउंटर नेंदुर-थुलथुली गांव में हुआ। नारायणपुर और दंतेवाड़ा की पुलिस ने 38 माओवादियों को मार गिराया था।
- 16 अप्रैल 2024 को कांकेर और नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर छोटे बेठिया थाना इलाके में 29 माओवादियों को मार गिराया गया।