Getting your Trinity Audio player ready...
|
यह टूर्नामेंट का आयोजन सिटी एफसी रेलवे क्लब जंगबाज के द्वारा किया गया यह आयोजित सद्भावना फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह दिनांक 31 8.2025 को हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों की उपस्थिति में हुआ और हमारे आयोजित समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार उपाध्यक्ष प्रतिश कुमार सचिव मनीष सिंह सहसचिव रमेश नाग किशन कोषाध्यक्ष शेख अली कार्यकारिणी सदस्य आशीष गजेंद्र साइमन आकाश संदीप कारण सुमित प्रेम ने दिन-रात मेहनत करते हुए इस टूर्नामेंट को सफल बनाया इस टूर्नामेंट में 20 टीमो ने भाग लीया यह टूर्नामेंट दिनांक 16- 8- 2025 को आरंभ हुआ और इसमें चार टीमे सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें पहला सेमीफाइनल अमित ब्रदर्स वर्सेस जंगबाज फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें 3-0 से अमित ब्रदर्स ने मैच को जीतते हुए फाइनल में प्रवेश कियाओर दूसरा सेमीफाइनल लालबाग वर्सेस धरमपुरा के मध्य खेला गया जिसमें धरमपुर ने 1-0 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया
कल खेले गए फाइनल मुकाबला में धरमपुरा वर्सेस अमित ब्रदर्स के मध्य भारी बारिश के बीच मैच खेला गया जिसमें धरमपुर 1- 0 से विजय हुआ
पहला पुरस्कार कमेटी की ओर से मोमेंटो और नगद राशि दी गई
द्वितीय पुरस्कार मोमेंटो राइडर की ओर से दिया गया और बहुत अच्छी तरीके से टूर्नामेंट का आयोजन करने के उपलक्ष में आयोजन समिति को मोमेंटो बस्तर जिला के भूतपूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी गौतम कुंडू की ओर से दिया गया
और आर्यन इंटरप्राइजेस की और से डिसिप्लिन टीम को मोमेंटो दिया गया और वरिष्ठ खिलाड़ी कानतो पानी की ओर से जर्सी सेट दिया गया
और हमारे आदरणीय सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों जिन्होंने इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की उनमें यह प्रमुख रूप से है
प्रीतीश चंद्र जेकब, जितेंद्र सिंह फाउलर, मोहन पटेल, गौतम कुंडू, राज कमल, राजीव विश्वकर्मा, विमल दास, राजेश क्लाइव, राजेंद्र माली, अनिल कुमार पीके, मनोज ठाकुर, हरेंद्र यादव, किरण पंडा, विभाश रूद्र चिंटू, मानक पटेल, अरूपानंद बाग,न गिरधर, सदा सोनी, मंगलेश्वर, जिमभैया, मोहम्मद इस्माइल, नागेश राव, महेश पाल, कानतो पानी, अशोक यादव, विजय पाल शैलेश महेश्वर दादा जगतार सिंह, इन सभी की मौजूदगी में यह सद्भभावना टूर्नामेंट का समापन हुआ और दीपक वाधवानी ने इस टूर्नामेंट का मंच संचालक करते हुए रेलवे ग्राउंड में उपस्थित खिलाड़ियों खेल प्रेमी एवं मार्गदर्शकों का मन मोह लिया