जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की प्रथम बैठक सम्पन्न, कई वर्षों के पूर्ण अपूर्ण कार्यों की समीक्षा कर नवीन प्रस्तावों पर की गई चर्चा

Must Read

The first meeting of the Governing Council of the District Mineral Institute Trust was held, after reviewing the complete incomplete works of many years, new proposals were discussed.

सूरजपुर। आज शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की अध्यक्षता एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष खेलसाय सिंह की उपस्थिति में कलेक्टेªट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की प्रथम बैठक आहूत की गई।

बैठक में शिक्षा मंत्री ने बेरोजगारी भत्ता पाने वाले हितग्राहियों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने वाले अवसरों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सविप्रा अध्यक्ष ने आवष्यक कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। संसदीय सचिव ने कुदरगढ़ में रोप-वे तथा पहाड़ गाँव में पर्यटन को बढ़ाया देने की बात कही।

बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा विगत् वर्षाे में किये गये कार्याे की जानकारी दी गई तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सेक्टरवार प्राप्त कार्यों का प्रस्ताव, कार्य योजना का अनुमोदन, वर्ष 20222-23 में निरस्त कार्यों का अनुमोदन शासी परिषद से अनुमोदन की प्रत्याषा में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन एवं जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वर्ष 2022-23 में किये गये कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन, वर्षवार वित्तीय जानकारी, वर्षवार स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा तथा अध्यक्ष के अनुमति सेे अन्य विषयों पर कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास मद से निर्मित किये जा रहे भवनों व प्रस्तावित कार्याे की समीक्षा की एवं जिले के विकास हेतु खनिज संस्थान न्यास मद का उपयोग किये जाने हेतु चर्चा की गई।

इसके साथ ही कलेक्टर ने विभागों के प्रस्तावित कार्य पर चर्चा कर समीक्षा की जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि, दिव्यांगों के लिए सामग्री, बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करे युवाओं के लिए कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था, मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ, धनवंतरी योजनांतर्गत मेडिकल स्टोर निर्माण, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी (संविदा) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी, हिन्दी माध्यम विद्यालय में भवन निर्माण, बैठक व्यवस्था, लाइब्रेरी, लैब, स्मार्ट क्लास एवं आई.टी.आई भवनों का जीर्णोद्धार व स्थापना कार्य, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का जीर्णोद्धार करना। बाल कल्याण हेतु परिपोषण आंगनबाड़ी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कुपोषित बच्चों, गभर्वती महिलाओं, एनीमिक महिलाओं हेतु गर्म, पोष्टिक भोजन एवं ऑगनबाड़ियों में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना।

कृषि संबंधी आवश्यक कार्य, मतस्य पालन, उद्यानिकी विकास वितरण ड्रीप स्प्रिंकलर स्थापना कार्य, गौठान में चौन लिंग फेंसिंग, सीड मिनी कीट वितरण, सिंचाई सुविधा हेतु नलकूप खनन एवं मोटर पम्प स्थापना, पशुधन वितरण कार्य, वृद्ध और निःशक्त जन के कल्याण हेतु आवश्यक उपकरण आदर्श गौठानों में बटन मशरूम उत्पादन, सेरीकल्चर धागा निर्माण इकाई, गढकलेवा ,मिलेट्स कैफे स्थापना, पर्यटन केन्द्रों इत्यादि स्थलों में पर्यटन से जुड़े गतिविधियां, रीपा अंतर्गत कौशल विकास, उक्त समस्त गोबर पेण्ट इकाई स्थापना, गौठानों में पम्प हाउस एवं पम्प लाईन आर्थिक स्थापना एवं पशु आहार उपकरण को क्रियाशील करने हेतु आवश्यक व्यवस्था स्वच्छ, भारत मिशन एवं स्वच्छता से संबंधित निर्माण, आवश्यक कार्यों को 60 प्रतिषत कार्य योजना में शामिल किया गया है।

पीडीएस भवन, आंगनबाड़ी, सड़क, पुल, औद्योगिक, व्यवसायिक हाट बाजार परिसर, सामुदायिक भवन, बाढ़ आपदा भवन इत्यादि आवश्यक अधोसंरचना विकासखण्ड अंतर्गत पंचायत क्षेत्रों में वाटर रिर्चाजिंग, सिंचाई इत्यादि कार्यों हेतु उल्लेखित अनुरूप विभिन से अभिसर कार्य गौठान इत्यादि स्थलों पर समर्सिबल पम्प, जिले अंतर्गत मुख्य स्थलों पर सोलर हाई मास्ट लाईट, आश्रम छात्रावासों में सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना संबंधी कार्य देव स्थलों, रामपथ गमन मार्ग में आवश्यक विकास कार्य एवं कुदरगढ़ रोपवे स्थापना कार्य इनडोर स्टेडियम, बैडमिन्टन कोट, फुटबाल, बालीबॉल, व्यायाम शाला संबंधी अधोसंरचना व अन्य आवष्यक कार्य को 40 प्रतिषत कार्ययोजना में शामिल किया गया है।

ग्राम पंचायत बसदेई के गौठान में सेरीकल्चर धागा निर्माण इकाई की स्थापना 50 नग शा.उ.मा.वि. बसदेई में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण कार्य, शा.उ.मा.वि. चेन्द्रा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण कार्य शा.उ.मा.वि. रामानुजनगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण कार्य ,बालक छात्रावास तिलसिंवा में अतिरिक्त आवश्यक कार्य, गौठान में चौनलिंक फेंसिंग निर्माण कार्य ग्राम पंचायत पवनपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल बिश्रामपुर में जीर्णाेद्धार कार्य, गौठान में चौनलिंक फेंसिंग निर्माण कार्य ग्राम पंचायत पम्पानगर, कलाकेन्द्र भवन बड़कापारा सूरजपुर भाग 01 एवं 02 में विद्युतीकरण कार्य हेतु, बालिका छात्रावास तिलसिंवा में अतिरिक्त आवश्यक कार्य को जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रबंध कारिणी की प्रथम बैठक में शासी परिषद से अनुमोदित किया गया।

कलेक्टर ने खनिज न्यास मद से निर्माण एजेन्सी वनमण्डलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भैयाथान, प्रतापपुर, प्रेमनगर, सूरजपुर, ओड़गी, रामानुजनगर, क्रेडा विभाग, आरईएस, पीडब्ल्यूडी, विद्युत यांत्रिकी विभाग, समग्र शिक्षा , रोजगार अधिकारी, गृह निर्माण मण्डल सहित अन्य विभागों के प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री कांती सिंह, सरपंच श्रीमती तारावती सिंह, खनिज रियायधारी अवधेष कुमार अग्रवाल, नरसिंह नारायण सिंह, ग्राम सदस्य श्रीमती पार्वती, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण ऐलेसेला, डीएफओ संजय यादव, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी राम ललीत पटेल, उप संचालक पशु, संचालक कृषि, ईई आरईएस, सर्व जनपद सीईओ सहित खनिज न्यास से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This