Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती / वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) के महिला मंडल की प्रथम कार्यकारिणी का गठन किया गया है। व्हीएलसीटीपीपी के सिंघीतराई स्थित टाउनशिप परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मंडल की प्रथम अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पटेल ने नई कार्यकारिणी की सदस्याओं को शुभकामनाएं दीं।
वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के विजन और वसुधैव कुटुंबकम की भावना के अनुरूप व्हीएलसीटीपीपी महिला मंडल के गठन का उद्देश्य क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में योगदान करना है। इसके अंतर्गत वेदांता टाउनशिप में निवासरत नागरिकों और उनके परिवारजनों के लिए समय-समय पर मनोरंजनपूर्ण सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के साथ ही व्यक्तित्व विकास के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे उनमें व्हीएलसीटीपीपी के प्रति अपनेपन और एकता की भावना मजबूत होगी। मंडल की ओर से स्थानीय समुदाय के जरूरतमंदों की मदद की दिशा में पहल भी की जाएगी। कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के जीवन स्तर और रचनात्मकता में वृद्धि के लिए वेदांता की ओर से अनेक योजनाएं संचालित की जाती हैं। महिला मंडल का गठन उन्हीं में से एक हैं।
अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पटेल ने बताया कि प्रथम कार्यकारिणी में श्रीमती लीना भांजा, श्रीमती सुवर्णा पतंगीवार, श्रीमती लता कुलकर्णी, श्रीमती रीना अग्रवाल और श्रीमती श्याममणि बेहरा सलाहकार नियुक्त की गई हैं। श्रीमती कृति लखेरा को सचिव, श्रीमती प्रीति पांडेय को कोषाध्यक्ष, श्रीमती पूजा वर्मा को सांस्कृतिक सचिव और श्रीमती स्वाति त्रिवेदी को खेल सचिव बनाया गया है। व्हीएलसीटीपीपी प्रबंधन की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर उप मुख्य वित्त अधिकारी श्रीमती श्रेया अग्रवाल और लीड-मानव संसाधन एवं संगठनात्मक विकास सुश्री मनमीत कौर शामिल की गई हैं।
व्हीएलसीटीपीपी के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री देवंेद्र कुमार पटेल ने महिला मंडल की प्रथम कार्यकारिणी को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।