मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।’ और कोरिया जिले में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह और पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी संपन्न हुई। इस बीच, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला पंचायत में महिला सशक्तिकरण की एक अनूठी मिसाल भी देखने को मिली।
पहले सम्मेलन में गांवों के विकास और योजनाओं पर मंथन
शपथ ग्रहण के बाद जनपद पंचायत के अमृत सदन सभाकक्ष में जिला पंचायत का पहला सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें कलेक्टर डी. राहुल वेंकट और जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू और अन्य सदस्य शामिल हुए।