धान खरीदी केंद्र में किसान खुद कर रहे हैं हमाली का काम, समिति प्रबंधन रहते है धान खरीदी केंद्र से नदारत

Must Read

The farmers themselves are doing the work of Hamali in the paddy purchase center, the committee management remains absent from the paddy purchase center

सूरजपुर- धान खरीदी केंद्र डुमरिया में अनियमितता की शिकायत केंद्र के प्रबंधक मोबाइल बंद कर रहते हैं गायब।

जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित डुमरिया धान खरीदी केंद्र में धान विक्रय करने आए किसानों ने आरोप लगाया है सरकार द्वारा जो मानक तय किया गया है उससे अधिक वजन लिया जा रहा है एवं धान वजन और तौल संबंधी कार्य में जो मजदूर लगते हैं वह मजदूर किसान लाते हैं उनका पेमेंट भी किसान ही वहन कर रहे हैं पूछे जाने पर किसानों ने यह भी कहा कि प्रबंधक या कोई जिम्मेदार यहां रहते ही नहीं किसानों ने बताया की 41 किलो 200 किलोग्राम के हिसाब से हमसे धान लिया जा रहा है जबकि शासकीय नियम अनुसार उससे कम वजन होना चाहिए और प्रबंधक अपना मोबाइल बंद रखते हैं या उठाते ही नहीं है।

प्रबंधक द्वारा कुछ ऐसे तत्वों को वहां पर छोड़ा गया है जो पत्रकारों के जाने पर पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और अभद्र भाषा में बातें करते हैं न जाने कौन सी ऐसी अदृश्य शक्ति है जिनके बल पर यह ध्यान खरीदी केंद्र मनमानी करते हैं और सवाल पूछे जाने पर धमकियां भी देते हैं कहां से इनको खुलेआम भ्रष्टाचार करने और गुंडागर्दी करने का शह प्राप्त हो रहा है। अधिकारियों से संपर्क करने पर कार्यवाही की बात की जाती है फिर गहरा सन्नाटा छा जाता है ऐसे में गरीब किसानों को न्याय कैसे मिल पायेगा क्या किसानों को ऐसे ही छला जाता रहेगा

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This