भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, घरो से निकल बाहर भागे लोग

Must Read

The earth trembled again due to the tremors of the earthquake, people ran out of their homes

मणिपुर। मणिपुर के उखरूल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, उखरूल में यह भूकंप रात के 12.14 बजे आया. एनसीएस ने कहा कि भूकंप के झटके उखरूल से 13 किलोमीटर दूर महसूस किए गए. 70 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र था.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लोगों को भूकंप के बारे में जैसे ही पता चला, वे तुरंत घरों से बाहर निकले. जब झटके कम हुए तब लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि इससे पहले भी मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. मई के महीने में आए इस भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. भूकंप शिरुई से तीन किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आया था.

इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में भी धरती हिली थी. हिमाचल में सुबह 10.51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी. भूंकप का केंद्र किन्नौर के सांगला में जमीन से पांच किलो नीचे था.

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This