Wednesday, September 17, 2025

कोरबा में हसदेव नदी किनारे नवजात कन्या का शव मिला, सनसनी फैल गई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। सिटी कोतवाली क्षेत्र के फोकट पारा मोहल्ले के पास हसदेव नदी किनारे एक नवजात कन्या शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

12 September Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी, सोच समझकर लें धन से जुड़े फैसले, जानिए अपना राशिफल …

बताया जा रहा है कि सुबह बच्चों ने नदी के किनारे एक गठरी पड़ी हुई देखी। जब उन्होंने गठरी खोली तो चादर में लिपटा नवजात शिशु दिखाई दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह बच्चा 9 माह का होने से पहले ही जन्मा था और उसकी नाल में कटर मशीन भी फंसा हुआ मिली। इसके पास ए पी डायग्नोस्टिक सेंटर, कटघोरा का थैला भी पाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला संदेहास्पद है और हो सकता है कि किसी ने समय से पहले प्रसव कर शिशु के शव को ठिकाने लगाया हो। ए पी डायग्नोस्टिक सेंटर का थैला मिलने से यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस घटना का संबंध सेंटर से है या किसी अन्य कारण से यह घातक कदम उठाया गया।

शहरवासियों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है। फोकट पारा और इंदिरा नगर मोहल्लों में लोग इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Latest News

यातायात नियमों की अनदेखी भारी पड़ी, 610 चालकों के लाइसेंस रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने एक बार फिर...

More Articles Like This