Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यायालय ने किया अभियुक्त को पाक्सो सहित अन्य धाराओं में दोषमुक्त
कोरबा :- जिला न्यायालय के फास्ट कोर्ट विशेष न्यायधीश ममता भोजवानी ने विधि के साथ संघर्षरत बालक के खिलाफ पाक्सो सहित अन्य धारा 363,366,376(2) (N) भा .द .वि.के तहत दर्ज प्रकरण की सुनवाई कर फैसला सुनाते हुए अभियुक्त विधि के साथ संघर्षरत बालक को सभी धाराओं से बाइज्जत बरी कर दिया है! अभियुक्त की ओर से पूरे प्रकरण की पैरवी वरिष्ठ एवं पूर्व डिप्टी लिगल डिफेंस अधिवक्ता हारुन सईद ने की है!