खेत में गया था दम्पत्ति.. करंट की चपेट में आने से हुई मौत

Must Read

The couple had gone to the field… they died due to electric shock

बलौदा : खेत में टूटकर गिरे विद्युत तरंगित तार की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना बलौदा थाना के ग्राम डोंगरी की है । ग्राम डोंगरी निवासी फिरत राम उर्फ परदेशी (39) अपनी पत्नी पूर्णिमा पटेल (36) के साथ खेत गया था ।

खेत में तार टूटकर गिरा था जिसमें बिजली करंट प्रवाहित हो रहा था। पटेल दंपति खेत में काम करते समय इस तार की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। दोपहर लगभग 3:20 बजे ग्रामीणों ने दोनों को खेत में पड़े देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

बलौदा थाना प्रभारी अशोक कुमार वैष्णव का कहना है कि दंपति की मौत करंट से ही हुई है। मौके से जीआईतार भी जब्त किया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। मृत दंपति की 9 साल की एक बेटी और 5 साल का एक बेटा है। दोनों बच्चों से माता-पिता का साया उठ गया। इस घटना से गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This