Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में विगत दिनों विजय वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस के पार्षद गौतम पाणीग्राही द्वारा निगम के एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर की गई मारपीट के बाद नाराज निगम कर्मी आरोपी पार्षद पर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल में। चले गए थे।जिसके बाद निगम की सफाई सहित अन्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई थी । मामले की जानकारी लगते ही खेमसिंह देवांगन और महापौर संजय पांडे MIC सदस्यों और पार्षदों के साथ धरना स्थल पर पहुंच हड़ताली कर्मचारियों से चर्चा कर उनसे हड़ताल वापस लेने की अपील की। संजय पांडे ने कहा कि निगम प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों की सभी मांगे मान ली है और आरोपी पार्षद पर विधिवत FIR दर्ज कर ली गई है।
महापौर ने कहा कि कर्मचारी व्यवस्था का अभिन्न अंग हैं , जनप्रतिनिधियों को उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए ।
इस दौरान निगम सभापति खेमसिंह और महापौर संजय पांडे के साथ pwd सभापति निर्मल पाणिग्रही,mic सदस्य संजय विश्वकर्मा , लक्ष्मण झा सहित बीजेपी के पार्षद मौजूद रहे