वंदना पावर प्लांट की चिमनी को किया गया ध्वस्त

Must Read

वंदना पावर प्लांट की चिमनी को किया गया ध्वस्त

कोरबा- जिले के सलोरा स्थित वंदना पावर प्लांट की आसमान छूती चिमनी को ध्वस्त किया गया। यह नजारा आज मंगलवार को चिमनी डिस्मेंटल के दौरान देखने को मिला। सलोरा में वंदना पावर प्लांट के लिए 2010 में लगभग 700 एकड़ से अधिक की भूमि अधिग्रहित की गई थी। 1050 मेगावाट क्षमता प्लांट स्थापित करने की थी योजना। पहले चरण में 35 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई थी। अप्रेल 2012 में इकाई शुरू कर दी गई, लेकिन चार माह के अंदर ही इकाई बंद हो गई।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This