आवागमन को लेकर शांति नगर हुसामियां बॉयज स्कूल के बच्चे परेशान, इलेक्ट्रिक पोल और अतिक्रमण को लेकर लिखित शिकायत

Must Read

Children of Shanti Nagar Hussamian Boys School are worried about the traffic

महाराष्ट्र नागपुर – शांति नगर हुसामिया बॉयज स्कूल के बच्चों को इन दिनों आवागमन को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दें शांति नगर हुसामियां बॉयज स्कूल के पास मार्ग पर इलेक्ट्रिक पोल लगे हुए हैं किन इलेक्ट्रिक पोल और स्थानीय लोगों के मकान के बीच ऑल के कारण पहले से ही जगह चक्र हो गया है और बचे हुए स्थान पर स्थानीय लोगों ने अपनी वाहनों को पार्क करने के लिए अतिक्रमण कर रखे हैं जिसमें उनके द्वारा अपने निजी वाहनों को खड़ा किया जाता है। इस अव्यवस्था के कारण हुसामियां एजुकेशन सोसाइटी के बच्चों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्कूटर ऑटो रिक्शा का परिवहन भी पूर्व की तरह सामान्य नहीं रहा है। स्थानीय लोगों के अतिक्रमण के कारण 15 फीट की सड़क अब सकरी हो चुकी है हालांकि इस अव्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग एमएसईबी और महानगर पालिका अतिक्रमण दस्ता अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है समस्या के निराकरण को लेकर ग्राहक जन जागृति संस्था नागपुर और ह्यूमन राइट्स सोशल लीगल जैसे समाजसेवी संस्थाओं ने लिखित में आवेदन देकर इस समस्या को लेकर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है अब देखने वाली बात होगी लिखित शिकायत के बाद समस्या का निराकरण कब तक हो पाता है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This