Thursday, November 13, 2025

केंद्र सरकार बेरोजगारों को हर महीने देने जा रही 3500 रुपये, आपके पास भी आया मैसेज तो हो जाएं अलर्ट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सोशल मीडिया पर लिंक्स पर क्लिक करते समय सावधान रहना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि धोखा देने वाले लोग आम जनता को निशाना बनाने के विभिन्न तरीके अपना रहे हैं. हाल ही में, एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को हर महीने भत्ता देने जा रही है और इसके लिए एक योजना भी शुरू की गई है, लेकिन यह खबर फर्जी है.

https://x.com/PIBFactCheck/status/1846866632087687539?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1846866632087687539%7Ctwgr%5E5f3a87f1bab8fcdf3edf99ef2b01e657eb2805d1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fthe-central-government-is-going-to-give-3500-rupees-to-the-unemployed-every-month-you-also-have-a-message-so-be-alert%2F

PIB की पोस्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने बेरोजगारों के लिए एक योजना शुरू की है: “प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना. सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3500 रुपये देगी.” इस मैसेज के साथ लिंक शेयर कर लोगों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहता है.

“प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. अपने मोबाइल से अभी इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें”, संदेश में कहा गया है.

PIB ने कहा, “भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है.किसी भी संदिग्ध लिंक पर कभी क्लिक न करें”, इस दावे को फर्जी बताया है.

कुछ दिनों पहले एक और वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि सरकार मोबाइल फोन मुफ्त में दे रही है. PIB ने बताया, “GavDehatvlogs चैनल के एक वीडियो थंबनेल के अनुसार केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फ्री मोबाइल योजना के तहत सभी लोगों को फ्री मोबाइल फोन प्रदान करेगी.”

PIB ने कहा कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं बना रही है और ऐसी खबरें नहीं फैलाने को कहा है

Latest News

बारामूला पुलिस ने आतंकवादी तंत्र को कमजोर करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया, 6 गिरफ्तार

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात को मजबूत बनाने और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए बारामूला पुलिस ने...

More Articles Like This