निजी स्कूल में धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, मचा हड़कंप,जाने क्या हैं मामला

Must Read

निजी स्कूल में  धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने, मचा हड़कंप,जाने क्या हैं मामला

मध्यप्रदेश के दमोह के एक निजी स्कूल में हिजाब को लेकर मचे बवाल के बाद जहां सियासत हो रही है वहीं सूबे की सरकार भी आक्रामक है। हिजाब मामला सामने आने के बाद पहले ही दिन जिले के कलेक्टर एसपी ने स्कूल को क्लीनचिट दे दी थी लेकिन सरकार और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दोबारा जाँच की जा रही है।इस बीच स्कूल की शिक्षिकाओं के धर्म परिवर्तन का मुद्दा भी सुर्खियों में है तो इस बीच अब एक बड़ा मामला इसी मुद्दे से जुड़ा सामने आया है जब स्कूल में पढने वाले बच्चो ने जबरन हिजाब पहनाने और इस्लामिक शिक्षा दिए जाने के आरोपों पर मुहर लगा दी है।

दमोह के गंगा जमना इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली छटवी कक्षा की एक छात्रा ने कैमरे के सामने आपबीती सुनाते हुए बताया है कि स्कूल प्रबंधन टीचर्स उसे जबरन हिजाब जिसे स्कूल प्रबन्धन स्कार्फ बता रहा है पहनने को मजबूर किया करता था, और न पहनने की स्थिति में उसे टार्चर किया जाता था। इतना ही नही उर्दू बोलने और इस्लामिक तौर तरीकों को अपनाने मजबूर किया जाता रहा है, छात्राओं को माथे पर बिंदी लगाने भी मना किया जाता था। स्कूल में नमाज़ अदा किए जाने की गवाही भी छात्रा दे रही है।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This