सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में बदलाव के लिए सुगवाहट तेज.. दो विधायकों को मंत्री बनने का अवसर

Must Read

The buzz for change in CM Vishnudev Sai’s cabinet intensifies.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में बदलाव होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह तय हो गया है कि रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे और उनकी मंत्री की सीट खाली होगी। इसके अलावा साय सरकार के मंत्रिमंडल में अभी भी 13वां मंत्री पद रिक्त है। ऐसे में दो विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिलेगा।

इसके साथ ही केंद्र सरकार में राज्य के प्रतिनिधित्व की आस भी जाग रही है। जिस तरह से भाजपा ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है उसके बाद यह माना जा रहा है कि राज्य को कम से कम से एक केंद्रीय मंत्री व एक राज्य मंत्री का पद मिल सकता है। केंद्र में प्रतिनिधित्व के लिए जिन सांसदों के नामों पर सबसे पहले लिया जा रहा है उनमें रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय व दुर्ग सांसद विजय बघेल अग्रिम पंक्ति में शामिल है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This