Getting your Trinity Audio player ready...
|
जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मंगलवार को शुभारंभ किए गए मयाली नेचर कैंप एडवेंचर जोन में बुधवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करीब 5 बजे सात लोगों से भरी एक वोटिंग नाव डैम के बीचों-बीच पलट गई। राहत की बात रही कि मौके पर तैनात SDRF टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शिव महापुराण कथा में शामिल होने पहुंचे थे और कथा समाप्त होने के बाद बोटिंग करने निकले थे। घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली नेचर पार्क में हुई। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने यहां तीन यूनिट एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया था। इस घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।