नई दिल्ली। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अभिनीत फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। अब इसके दूसरे भाग ‘धुरंधर 2’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। इसी बीच मेकर्स ने फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान किया है, जो सीधे तौर पर ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब दर्शक 23 जनवरी को सिनेमाघरों में ‘बॉर्डर 2’ देखने जाएंगे, तो फिल्म के लास्ट मिनट यानी एंड क्रेडिट के दौरान ‘धुरंधर 2’ की झलक देखने को मिलेगी। यह सरप्राइज खास तौर पर फैंस के लिए तैयार किया गया है।
बताया जा रहा है कि निर्देशक आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ के एंड-क्रेडिट सीक्वेंस को दोबारा एडिट कर उसे एक स्पेशल टीजर का रूप दिया है। इसी टीजर को ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इससे दर्शकों को ‘धुरंधर 2’ की कहानी और स्केल की पहली झलक मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, ‘धुरंधर 2’ मार्च में रिलीज हो सकती है, हालांकि मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। रणवीर सिंह की दमदार वापसी और आदित्य धर के निर्देशन को लेकर फैंस पहले से ही उत्साहित हैं।
