Sunday, October 19, 2025

विकलांग महिला से 9 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 साल से कर रहा था ठगी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 18 जून 2025। लॉटरी और इनाम के झांसे में डालकर विकलांग महिला से करीब 9 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को बस्तर पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई साइबर सेल की मदद से की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदलपुर के समीप ग्राम बस्तर निवासी अरुणा साहू नामक विकलांग महिला को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 5 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का झांसा दिया। आरोपी ने महिला को विश्वास में लेकर धीरे-धीरे 6 वर्षों तक टुकड़ों में लगभग 9 लाख रुपये अपने खाते में डलवाए। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला को एक कार इनाम में जीतने की बात भी कही और खुद को कभी बैंक अधिकारी तो कभी सीबीआई अफसर बताकर डराने की कोशिश की।

जब महिला को इस जालसाजी का अहसास हुआ तो उसने बस्तर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और उसे मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

सीएसपी आकाश श्रीमाल ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर है और अलग-अलग मोबाइल नंबरों व खातों का उपयोग कर लोगों को ठगता रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं।

Latest News

Jashpur Road Accident : देर रात तेज रफ्तार ने ली एक युवक की जान, जशपुर में भीषण सड़क हादसा

Jashpur Road Accident : जशपुर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही...

More Articles Like This