Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 1 अगस्त 2025। बस्तर पुलिस ने सट्टा खिलाने के आरोप में जवाहर नगर वार्ड निवासी प्रेम सिंह परिहार (उम्र 59 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी घर के भीतर बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा था और जब पुलिस दबिश देने पहुंची, तो उसने चार आक्रामक डॉग को छोड़कर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू टीम की मदद से सभी कुत्तों को नियंत्रित कर आरोपी को हिरासत में लिया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से ₹1,36,000 नकद, 30 सट्टा पर्चियां और एक इस्तेमाली पेन जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गई। अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।