Getting your Trinity Audio player ready...
|
बलरामपुर-रामानुजगंज। चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या कर शव तालाब में फेंकने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला चौकी बरियों, थाना राजपुर क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार ग्राम ककना (खालपारा) निवासी सीताराम पैकरा (35 वर्ष) ने 27 अगस्त को चौकी बरियों पहुंचकर खुद जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी शादी ग्राम पलमा निवासी सुनिता पैकरा से हुई थी, जिससे उसे तीन संतानें हैं। पति को अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह था। इसी बात से आक्रोशित होकर उसने दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच बृजेश पैकरा के तालाब किनारे सुनिता का गला प्लास्टिक बोरी से बनी सफेद रस्सी से घोंट दिया और शव को तालाब में फेंक दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। संदेही की निशानदेही पर ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव बरामद किया गया। मृतका के गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी। शव को पीएम के लिए भेजा गया। डॉक्टर की सॉट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है और यह हत्या का मामला है। पुलिस ने आरोपी सीताराम पैकरा को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 205/2025, धारा 103(1), 238 भा.न्या.सं. के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव, बृजभान पैकरा, विजय गुप्ता, आरक्षक जगनाथ केराम, राममूरत यादव, तथा महिला आरक्षक सरिता सिंह , सक्रिय रहे ।