ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

Must Read

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहृत कर ले गए थे जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली दंतेवाड़ा की तत्काल मौके पर पहुंचकर पतासाजी करना शुरू कर दिया विशेष टीम गठित कर लगातार पता तलाश की जा रही थी! इसी क्रम में आज केरेगांव जिला धमतरी क्षेत्रांतर्गत एक बालक बरामद हुआ है! बरामद बालक का फोटोग्राफ ग्राम पोंदुम जिला दंतेवाड़ा में अपहृत बालक के माता-पिता को दिखाया गया है जिसे उन्होंने अपना बच्चा होना बतलाये हैं!पुष्टि हेतु परिजनों को लेकर दंतेवाड़ा पुलिस टीम रवाना हुए थे!आज परिजनों द्वारा मौके पर बालक को देखकर अपना बच्चा होना बतायें जिसे औपचारिकता पूर्ण करने पश्चात पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा बालक राजकुमार को परिजनों को सुपुर्द किया गया!बालक को वापस पाकर परिजन काफी खुश हैं तथा पूरी टीम प्रति आभार व्यक्त किये!
प्रकरण में भागीरथी दर्रो एवं सहयोगी जितेंद्र साहु , चांदनी साहु ने मानवीय दृष्टिकोण एवं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सड़क किनारे बालक को अकेले देखकर तत्काल पुलिस को सूचित किया! जिन्हें पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा दस हजार रुपए नगद राशि का पुरस्कार प्रदाय किया गया!

Latest News

J&k Election 2024: ‘आतंकवाद रुकने पर ही पाकिस्तान के साथ शांति’, राजौरी में राजनाथ सिंह बोले- सफल नहीं होंगे दुष्ट एजेंडे

Jk Election 2024 रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजौरी में पड़ोसी देश पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के...

More Articles Like This