Sunday, October 19, 2025

Tesla की बिक्री में 52.6% बड़ी गिरावट, Model-Y अप्रैल में टॉप 10 से बाहर होकर 9वें स्थान पर

टेस्ला ने अप्रैल में बताया कि पहली तिमाही में वैश्विक बिक्री 13% गिर गई, जिससे एलन मस्क पर बढ़ा दबाव।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Tesla Sales में भारी गिरावट: यूरोप में टेस्ला को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अप्रैल 2025 में उसकी बिक्री में 52.6% की गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACEA) की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल में टेस्ला की बिक्री मात्र 5,475 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में आधे से भी ज्यादा कम है। साल के शुरुआती चार महीनों में भी टेस्ला की बिक्री 46.1% घटकर 41,677 यूनिट पर आ गई। इस बीच, चीनी और यूरोपीय कंपनियों जैसे फॉक्सवैगन, BMW, रेनॉ और BYD ने टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है।

दुनियाभर में भी टेस्ला की पहली तिमाही में बिक्री 13% कम हुई है, जिसका एलन मस्क पर दबाव बढ़ा है। कंपनी ने उत्पादन में कमी का कारण मॉडल वाई के अपग्रेड को बताया है।

यूरोप में टेस्ला का लोकप्रिय मॉडल वाई भी अब 9वें स्थान पर आ गया है, जबकि स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक कार Elroq ने तेजी से अपनी पकड़ बनाई है। ACEA के मुताबिक, अप्रैल में यूरोप में इलेक्ट्रिक कार की कुल बिक्री 26.4% बढ़ी, लेकिन टेस्ला इस बढ़त का हिस्सा नहीं बन सकी।

यूरोप के विभिन्न देशों में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अंतर देखने को मिला है—जर्मनी, बेल्जियम, इटली और स्पेन में बिक्री बढ़ी जबकि फ्रांस में गिरावट दर्ज हुई। इस बदलाव के पीछे हर देश की अलग प्रोत्साहन नीतियां जिम्मेदार हैं।

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This