Wednesday, March 19, 2025

भारत में Tesla की एंट्री: कौन सी दो कारें होंगी लॉन्च, और रेंज कितनी होगी?

Must Read

नई दिल्‍ली। अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla जल्‍द ही भारत में एंट्री कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किन कारों को भारतीय बाजार में सबसे पहले लाया जा सकता है। इनमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। कितनी दमदार बैटरी और रेंज के साथ इन कारों को ऑफर किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

भारत में एंट्री की तैयारी में Tesla

अमेरिकी वाहन निर्माता Tesla जल्‍द ही भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपना पहला शोरूम भी मुंबई के BKC में खोल सकती है।

किन कारों को करेगी ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से सबसे पहले दो कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद पोर्टफोलियो की अन्‍य कारों को भी लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जिन कारों को सबसे पहले लाया जा सकता है उनमें Model 3 और Model Y शामिल हैं।

संगठन मजबूत करने कांग्रेस की नई रणनीति, पार्टी विरोधी नेताओं पर होगी कड़ी कार्रवाई

Model 3 में कैसे हैं फीचर्स

टेस्‍ला की ओर से एंट्री लेवल कार के तौर पर Model 3 को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी में तीन वेरिएंट का विकल्‍प दिया जाता है, जिसमें लॉन्‍ग रेंज रियर व्‍हील ड्राइव, लॉन्‍ग रेंज ऑल व्‍हील ड्राइव और परफॉर्मेंस शामिल हैं। इस गाड़ी में 15.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आठ इंच टचस्‍क्रीन को रियर में दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे 557 से 584 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में इसे 2.9 सेकेंड से लेकर 4.9 सेकेंड तक का समय लगता है। इसमें लगी मोटर से 504 बीएचपी की पावर मिलती है।

कैसी है Model Y

Tesla की Model Y में रियर व्‍हील ड्राइव और लॉन्‍ग रेंज ऑल व्‍हील ड्राइव के विकल्‍प मिलते हैं। गाड़ी को सिंगल चार्ज में 719 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में 5.9 सेकेंड लगते हैं। लेकिन इसके ऑल व्‍हील ड्राइव वेरिएंट को 4.3 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, 15.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रियर पैसेंजर्स के लिए आठ इंच स्‍क्रीन जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

किनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में टेस्ला की कारों को Mahindra, Tata, MG, Kia, Hyundai जैसी कंपनियों के साथ ही Vinfast से भी कड़ी चुनौती मिलेगी।

Latest News

स्कोडा कियाल्क के बेस और टॉप वेरिएंट के फीचर्स: जानिए क्या हैं अंतर?

नई दिल्ली। स्कोडा ने हाल ही में अपनी नई Skoda Kylaq SUV को लॉन्च किया है। इसकी भारतीय बाजार...

More Articles Like This