भारत में बनेगा टेस्ला का बैट्री स्टोरेज फैक्ट्री, कंपनी ने रखा प्रस्ताव

Must Read

भारत में बनेगा टेस्ला का बैट्री स्टोरेज फैक्ट्री, कंपनी ने रखा प्रस्ताव

दिल्ली-एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में बैट्री स्टोरेज सिस्टम बनाने और बेचने की योजना पर काम कर रही है । कंपनी ने इस संबंध में इंसेंटिव की मांग के साथ केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा है । कंपनी लंबे समय से भारत में ईवी फैक्ट्री लगाने की कोशिश कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मामले पर नजर बनाए हैं ।

सूत्रों के मुताबिक , टेस्ला ने हाल ही दिल्ली में हुई बैठकों में देश की बैट्री से जुड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए ‘ पावरवॉल ‘ प्रणाली उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया । पावरवॉल में सोलर पैनल या सोलर ग्रिड से बनी बिजली रात में इस्तेमाल के लिए स्टोर की जा सकती है । कंपनी इसके लिए कई तरह के इंसेंटिव चाहती है , जबकि भारत ने ऐसी कोई सुविधा देने से इनकार किया है । हालांकि , यह आश्वासन दिया है कि कंपनी को बेहतर बिजनेस मॉडल खड़ा करने में मदद की जाएगी ।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This